छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के चिचोला थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह में 55 वर्षीय रामकुमार साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. डॉग स्क्वॉड की अहम भूमिका के चलते आरोपी जसवंत चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ब्लेड, बसूला और कुल्हाड़ी समेत मृतक के जेब से निकाले गए 2550 रुपए बरामद किए हैं.
दरअसल, 55 वर्षीय रामकुमार साहू बीती रात अपने घर में सो रहे थे, तभी चोरी की नीयत से आरोपी घर में घुस गया. नींद खुलने पर दोनों के बीच हाथापाई हुई. हाथापाई के दौरान आरोपी ने रामकुमार पर ब्लेड, बसूला और कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. सुबह मृतक के घर का दरवाजा खुला और खून से लथपथ शव देखकर मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में एनकाउंटर, 2 महिला नक्सली समेत 7 माओवादी ढेर
डॉग स्क्वॉड की अहम भूमिका
अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षित डॉग 'दुलार' ने घटना स्थल से संदिग्ध गंध का पीछा करते हुए आरोपी जसवंत चंद्रवंशी के घर तक पहुंचाया. डॉग ने आरोपी के बिस्तर की चादर खींचकर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग दिया. इसके बाद पुलिस ने जसवंत को हिरासत में ले लिया.
आरोपी ने कबूल किया अपराध
पुलिस ने जसवंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध कबूल कर लिया. आरोपी के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार और मृतक के जेब से चुराए गए 2550 रुपये बरामद किए गए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.