scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: सुकमा में एनकाउंटर, 3 महिला नक्सली ढेर, 7 घायल

सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान करीब डेढ़ दर्जन नक्सलियों की घेराबंदी की. इस दौरान नक्सलियों ने पहले फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों के होश ठिकाने आ गए.

Advertisement
X
सुकमा-बस्तर में जारी रहेगा ऑपरेशन
सुकमा-बस्तर में जारी रहेगा ऑपरेशन

Advertisement

छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा में बुधवार को एनकाउंटर के दौरान तीन महिला नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. एनकाउंटर के दौरान सात नक्सली भी जख्मी हुए हैं. ये सभी भागने में कामयाब रहे. डीजीपी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी के मुताबिक, बस्तर और सुकमा में लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा.

सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान करीब डेढ़ दर्जन नक्सलियों की घेराबंदी की. इस दौरान नक्सलियों ने पहले फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों के होश ठिकाने आ गए.

सुकमा के गादीरास थाने के अंतर्गत बड़े शक्ति इलाके में एक सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने जंगल का रुख किया. यहां नक्सलियों के जमावड़े को देखकर पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए ललकारा, लेकिन नक्सलियों ने सुरक्षा बलो पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. नतीजतन सुरक्षा बलों ने भी जबावी फायरिंग की. करीब दो घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, उसने नक्सली कमांडर अंजू और उसकी दो अंगरक्षकों को मार गिराया है. नक्सली कमांडर अंजू पर पांच लाख का इनाम घोषित था, जबकि उसकी दोनों अंगरक्षकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. पुलिस को अंदेशा है कि सात नक्सलियों को भी गोलियां लगी हैं. हालांकि, उनके साथी उन्हें अपने साथ उठा ले गए. मौके से पुलिस को भारी मात्रा में राइफल की गोलिया और बंदूके बरामद हुई हैं.

Advertisement
Advertisement