scorecardresearch
 

Chhattisgarh: पिकनिक के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 3 लोगों की वाटरफॉल में डूबने से मौत

मध्यप्रदेश के सिंगरौली से पिकनिक के लिए रामदाह जलप्रपात में डूबने से दो परिवारों के तीन लोगों की मौत हो गई. करीब 12 लोग लोग पिकनिक मनाने के लिए आए हुए थे. जिनमें से चार को बचा लिया गया है. मृतकों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के रामदाह जलप्रपात में डूबने से 6 की मौत.
छत्तीसगढ़ के रामदाह जलप्रपात में डूबने से 6 की मौत.

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले स्थित रमदहा जलप्रपात में नहाते समय रविवार दोपहर अचानक से 7 लोग गहरे पानी में डूबे गए. इस हादसे में एक महिला को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन तीन लोगों की जान चली गई. वहीं, अभी भी तीन लोग लापता हैं. सभी लोग एमपी के सिंगरौली के रहने वाले थे, जो कि पिकनिक के लिए आए हुए थे. ये इलाका छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है.

Advertisement

दरअसल, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले दो परिवारों के 14 लोग पिकनिक मनाने के लिए रविवार के दिन सरगुजा विकासखण्ंड के भरतपुर के रमदहा वाटरफॉल पर आए हुए थे. सभी लोग वाटरफॉल में नहाने उतरे थे. इस दौरान लोग 7 लोग देखते ही देखते गहरे पानी में डूबने लगे. लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने एक महिला को पानी से बाहर निकाला. लेकिन बाकी के 6 लोग पानी में डूब गए. 

घटना की सूचना के बाद एसडीआरएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस रामदाह वाटरफॉल पहुंची. एसडीआरएफ टीम की सर्चिंग के दौरान 3 शवों को बरामद किया गया है, वहीं 3 लोगों की तलाश अभी भी की जा रही है. जिस महिला को वाटरफॉल से बचाया गया है, उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

इस घटना पर सिंगरौली अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा का कहना है कि सिंगरौली जिले के थाना नवानगर अंतर्गत माजन एवं चैकी जयंत क्षेत्र के रहने वाले दो परिवार के 14 लोग छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया के रमदहा वाटरफॉल गए हुए थे. जहां पानी में डूबने से 6 लोगों के डूबने की जानकारी सामने आई है. जिनमें से तीन के शव बरामद किए गए हैं और 3 लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है.

Advertisement

तीन की मिली बॉडी

वाटरफॉल में डूबे रिऋभ सिंह (24) पुत्र अनिल सिंह निवासी माजन मोड़, रत्नेश सिंह (26) पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी जयंत कॉलोनी, हिमांशु सिंह (18) पुत्र कमलेश सिंह निवासी निगाही कॉलोनी की डेड बॉडी रिकवर की गई है. सभी मृतक सिंगरौली के रहने वाले हैं. वहीं, श्वेता सिंह (22), श्रद्धा सिंह (14), अभय सिंह ( 22), सुरेखा सिंह (22) सकुशल बच गए हैं.

( रिपोर्ट - नरेश शर्मा )

 

Advertisement
Advertisement