छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तीन जवान शहीद हो गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक नक्सली को भी मार गिराया है.
पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि जिले के झारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महराबेड़ा और कौशलनगर गांव के मध्य आज नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 16वीं बटालियन के तीन जवान शहीद हो गए हैं.
रामनिवास ने बताया कि झारा थाना से नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस दल रवाना किया गया था. पुलिस दल जब महराबेड़ा और कौशलनगर गांव के जंगल के मध्य पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में तीन जवानों को गोली लगी जिसमें से दो जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए. वहीं तीसरे जवान ने जंगल से बाहर निकालने के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस दल ने नक्सली हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की तब नक्सली वहां से भाग गए. बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल में मौजूद खून और घसीटे जाने के निशान से पुलिस ने संभावना जताई है कि इस घटना के दौरान कम से कम पांच नक्सली मारे गए हैं.
रामनिवास ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते की अतिरिक्त पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है तथा हमलावर नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं जंगल के भीतर मौजूद जवानों को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है.