छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके से अगवा किए गए पुणे मैनेजमेंट के तीन छात्रों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. साइकिल से शांति का संदेश देने निकले तीनों छात्रों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. बस्तर के आईजी ने छात्रों के रिहा होने की पुष्टि की है. आईजी ने कहा कि तीनों सकुशल हैं.
पुणे मैनेजमेंट के तीनो छात्र 'भारत जोड़ो अभियान' के तहत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए निकले थे. बीजापुर के बेंद्रे इलाके में चार दिन पहले तीनों को आखिरी बार देखा गया था. छात्रों का नाम आदर्श पाटिल, बिलास वालाके और श्रीकृष्णा है.
20 दिसंबर को पुणे से निकले इन छात्रों को 10 जनवरी को ओडिशा के बालामेला पहुंचना था. तीनों के अगवा होने की खबर नागपुर के उनके दोस्त पर पहुंचे एक फोन कॉल से सामने आई थी.