अगर आप मुंबई- हावड़ा रेल मार्ग पर आवाजाही कर रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाएं. खासतौर पर वो मुसाफिर जो एसी कोच में सवार होकर चैन की नींद सोने का संकल्प लेकर सफर कर रहे हैं, क्योंकि जैसे ही आपने पलक झपकी वैसे ही आपके कीमती सामान के गायब होने का खतरा आपके सिर पर मंडराने लगेगा. हफ्तेभर के भीतर इस रेल मार्ग पर यात्रियों को लाखों की चपत लगाई है.
अब तक 50 से ज्यादा यात्री अपना कीमती सामान खो चुके हैं. इसमें बैग में रखे सोने चांदी और हीरे के जेवर, मोबाईल फोन, लैपटॉप नकदी समेत कीमती कपड़े तक शामिल हैं. नागपुर, गोंदिया, भिलाई-दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ वो रेलवे स्टेशन हैं जहां के GRP के थानों में रोजाना दर्जनों यात्री अपने साथ इस तरह की घटना की जानकारी देते हुए FIR दर्ज करा रहे हैं.
ताजा मामला शालीमार-जयपुर स्पेशल ट्रेन का है. इस ट्रेन के एसी कोच के एक साथ पांच डिब्बों में चोरों ने कुल ग्यारह यात्रियों का कीमती सामान चुरा लिया . एक के बाद एक डिब्बों में ये चोर मुसाफिरों का सामान पार करते रहे, लेकिन किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी, जबकि इस स्पेशल ट्रेन में अटेंडेड और RPF का दस्ता भी मौजूद था. सामानों की चोरी के ये मामले टाटा, झारसुगुड़ा और रायगढ़ रेलवे स्टेशन में घटित होने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है.
सुबह जब ट्रेन बिलासपुर पहुंची तब यात्रियों ने गायब हुए सामान को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. कोई नकदी और जेवरों के बैग सहित गायब होने की शिकायत कर रहा था, तो कोई मोबाइल और लैपटॉप के चोरी होने की बात बता रहा था. इस स्पेशल ट्रेन के एसी कोच के कुल 9 डिब्बों में से पांच डिब्बों में इन चोरों ने अपने हाथ साफ किए.
इससे दो दिन पहले मुंबईॉ - हावड़ा मेल में भी इसी तरह की वारदात हुई थी. उससे पहले आजाद हिंद एक्सप्रेस और मुंबई- अहमदाबाद एक्सप्रेस में ऐसी घटना हुई. जाहिर है कि चोरों का गिरोह पूरी सक्रियता के साथ इन वारदातों को अंजाम दे रहा है. वहीं दूसरी ओर यात्री भी ठंड के आगोश में समाकर बेसुध सो रहे हैं. GRP बिलासपुर के मुताबिक बीती रात ग्यारह यात्रियों ने कीमती सामान की चोरी की शिकायत दर्ज कराई. GRP का दावा है कि जल्द ही आरोपी धरे जाएंगे.