छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई की और उसे रातभर JCB से बांधकर रखा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची युवक को छुड़वाया और तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इससे पहले मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक को पेशाब पिलाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था.
इस घटना की जानकारी जैसे ही युवक के परिजनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने युवक को छुड़वाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. युवक के परिजनों इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करी.
युवक को JCB से बांधकर रातभर पीटा गया
पीड़ित परिवार का कहना है कि जब रातभर बेटा घर नहीं पहुंचा तो उसे ढूंढा गया तो पता चला कि उसे बेरहमी से पीटा गया है और मोबाइल चोरी का इलजाम लगाकर जेसीबी से बांधकर रखा गया. पीड़ित परिवार ने जानवरों जैसे व्यवहार के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
इस मामले पर प्रतापपुर थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने बताया कि सहरी गांव से एक सूचना मिली थी कि मोबाइल चोरी के आरोप में एक आदिवासी युवक को कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बांधकर पीटा है. साथ ही रातभर युवक को JCB से बांधकर रखा गया.
पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है. अभिषेक पॉटल, कृष्ण कुमार पटेल और सोनू राठौर के खिलाफ धारा 341, 294, 506, 323, 34 एवं अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.