scorecardresearch
 

कार पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रक, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, गाड़ी की हालत देख उड़ जाएंगे होश

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. दरअसल, बालोद जिले के धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे पर सीमेंट के खंभों से भरा ट्रक एक कार पर पलट गया. इस कारण कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दब कर मौत हो गई. दुर्घटना के बाद कार की इतनी बुरी हालत हो गई थी कि उसमें सवार लोगों को बाहर निकालना मुश्किल था. पुलिस सभी मृतकों को कार से बाहर निकालने में जुटी हुई है.

Advertisement
X
दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़े
दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़े

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल, सीमेंट के खंभों से भरा ट्रक एक कार पर पलट गया. इस हादसे में कार पूरी तरह से चपटी हो गई थी. वहीं कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना जिले के पुरुर थाना क्षेत्र के धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे स्थित मरकाटोला घाटी की है. 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे पर मरकाटोला घाटी के पास सीमेंट के खंभों से भरा ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और एक हुंडई कार के ऊपर पलट गया. इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन कार के अंदर सवार इतनी बुरी तरफ से फंसे थे कि उन्हें बाहर निकाल पाना मुश्किल हो गया था. 

दुर्घटना मेें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार

हादसे में मारे गए लोग दिल्ली से बस्तर घूमने आए थे
दुर्घटना की बाबत बालोद पुलिस अधीक्षक एस भगत से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिल्ली के रहने वाले थे, जो बस्तर घूमने गए थे. बस्तर से दिल्ली लौटने के दौरान यह हादसा हुआ और सभी की मौत हो गई. बहरहाल, पुलिस कार में फंसे मृतकों के शव को निकालने की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisement

बताया जाता है कि हादसे की शिकार कार छत्तीसगढ़ की है. ऐसे में मृतकों में कितने छत्तीसगढ़ के हैं और कितने दिल्ली से हैं. यह अब पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा. हाइवे से पुलिस मलबे को हटाने में जुटी हुई है. साथ ही कार की इतनी बुरी हालत हो गई है कि उसमें सवार लोगों के शव को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

रिपोर्ट - किशोर साहू
Live TV

Advertisement
Advertisement