scorecardresearch
 

'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो...', भूपेश बघेल के ट्वीट पर BJP ने शायराना अंदाज में ली चुटकी 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनाव से पहले टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया है. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई देते हुए फोटो ट्वीट की. इस फोटो पर बीजेपी ने शायराना अंदाज में चुटकी ली है.

Advertisement
X
CM बघेल के ट्वीट पर बीजेपी का तंज
CM बघेल के ट्वीट पर बीजेपी का तंज

छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले कांग्रेस ने राज्य में बड़ा दांव चला है. पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को राज्य के डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी है. टीएस सिंहदेव को जैसे ही डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया तो सीएम भूपेश बघेल ने उनके साथ फोटो ट्वीट की, जिस पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने शायराना अंदाज में चुटकी ली है. 

Advertisement

सीएम बघेल ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने के लिए बधाई देते हुए लिखा- "हैं तैयार हम. महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं." इसके साथ ही उन्होंने सिंहदेव के साथ अपनी मुस्कुराते हुए फोटो भी ट्वीट की. छत्तीसगढ़ बीजेपी की ओर से इस फोटो पर चुटकी लेते हुए इस ट्वीट को रीट्वीट किया गया.

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कसा तंज 

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा, "तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो!" बीजेपी के इस ट्वीट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी कैसे शांत बैठ सकती थी. उसकी ओर से भी इस ट्वीट का जवाब दिया गया है. 

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या गम है जिसको छुपा रहे हो! https://t.co/GNxwxhRjOI

— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 28, 2023

Advertisement

रमन सिंह ने क्या कहा? 

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने तंज कसते हुए टीएस सिंहदेव को बधाई दी है. रमन सिंह ने लिखा, "डूबने लगी कश्ती तो कप्तान ने कुछ यूं किया, सौंप दी है पतवार आधी दूसरे के हाथ में. बाक़ी 4 महीने के लिए महाराज जी को बधाई." 

नेता विपक्ष बोले- अंतर्कलह का प्रमाण है ये नियुक्ति 

छत्तीसगढ़ के नेता विपक्ष ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर कहा कि उनकी नियुक्ति कांग्रेस पार्टी के अंतर्कलह का प्रमाण है. उन्होंने कहा, "जहां ढाई-ढाई साल की बात का वादा था मुख्यमंत्री के पद को लेकर, वहां छत्तीसगढ़ की जनता को जिस तरह से ठगा, वैसे ही अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार को ढाई महीने का उपमुख्यमंत्री बनाकर फुसलाने का काम कर रहे हैं. जो पार्टी अपने नेताओं को ठग रही है वो छत्तीसगढ़ की जनता के साथ क्या वादाखिलाफी की होगी ये स्पष्ट है." 

 

Advertisement
Advertisement