scorecardresearch
 

रायपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, राजस्थान-गुजरात के 2 डॉक्टरों की मौत, एक डॉक्टर समेत 3 मेडिकल छात्र घायल

रायपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवा डॉक्टरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान डॉक्टर इस्मित पटेल, गुजरात निवासी रिम्स में MD की पढ़ाई कर रहे थे. डॉक्टर ऋषभ प्रसाद कोटा राजस्थान निवासी MBBS फायनल ईयर का छात्र था. जबकि क्रेटा में डॉ. शशांक MD और जियांशु MBBS का छात्र था.

Advertisement
X
सड़क हादसे में दो डॉक्टरों की मौत (फाइल-फोटो)
सड़क हादसे में दो डॉक्टरों की मौत (फाइल-फोटो)

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां नेशनल हाईवे 53 पर दो कारों की जबरदस्त टक्कर हुई. इस घटना में दो युवा डॉक्टरों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक रिम्स मेडिकल कॉलेज के स्टूंडेंट्स बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों की स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नागपुर-कोलकाता नेशनल हाईवे 53 में मंदिर हसौद टोलनाका के पास दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक क्रेटा GJ 09 BF 3996 में चार युवक सवार थे और वहीं दूसरी मारुति एस-प्रेसो CG 17 KU 4250 में तीन युवक सवार थे और सभी मंदिर हसौद से रायपुर की तरफ जा रहे थे. जिंदल स्टील चौक के पास तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी कार मारुति एस-प्रेसो को जबरदस्त टक्कर मार दी. 

सड़क हादसे में दो डॉक्टरों की मौत 

दोनों गाड़ियों में डॉक्टर सवार थे, मृतकों की पहचान डॉक्टर इस्मित पटेल, गुजरात निवासी रिम्स में MD की पढ़ाई कर रहे थे. डॉक्टर ऋषभ प्रसाद कोटा राजस्थान निवासी MBBS फायनल ईयर का छात्र था. जबकि क्रेटा में डॉ. शशांक MD और जियांशु MBBS का छात्र था.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

दूसरी गाड़ी मारुति एस्प्रेसो में डॉक्टर शशांक शक्ति, पेड्रियोटिक के छात्र थे. डॉक्टर पल्लव राय और डॉक्टर पवन कुमार राठी ऐनेस्थिसिया की पढ़ाई कर रहे थे. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement