scorecardresearch
 

सुकमा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दो नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की विशेष इकाई कोबरा (CoBRA) बटालियन के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन में ढेर कर दिया. इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 83 नक्सली मारे जा चुके हैं.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए है. एसपी किरण चावन ने बताया कि यह मुठभेड़ किस्ताराम थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों की इस टीम में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की विशेष इकाई कोबरा (CoBRA) बटालियन के जवान शामिल थे. अभियान को शुक्रवार को शुरू किया गया था, जब खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं.

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके. पुलिस के अनुसार, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 83 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 67 नक्सली बस्तर संभाग के सात जिलों, जिनमें सुकमा भी शामिल है, में ढेर किए गए हैं.

सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियानों से नक्सलियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि इलाके में नक्सल गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त किया जा सके.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement