scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: गरियाबंद में मुठभेड़ के दौरान दो नक्सली ढेर, जनवरी में अब तक 28 का सफाया

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया. यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास हुई. जनवरी में अब तक 28 नक्सली मारे जा चुके हैं. 2024 में कुल 219 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ों में मार गिराया, जिससे नक्सल विरोधी अभियान को मजबूती मिली है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. यह मुठभेड़ गरियाबंद और ओडिशा सीमा के पास स्थित मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई. वहीं, अधिकारियों ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें.  

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया था. इस दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से दोनों नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इस मुठभेड़ के साथ ही जनवरी 2025 में छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 28 हो गई है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 8 जवान शहीद

2024 में 219 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया

दरअसल, हाल ही में 16 जनवरी को सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में छत्तीसगढ़ में कुल 219 नक्सलियों को विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने मार गिराया. यह आंकड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे सुरक्षा अभियानों की प्रभावशीलता को दर्शाता है.

Advertisement

वहीं, सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए लगातार अभियान तेज कर दिए हैं. इस प्रकार की कार्रवाई से नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के प्रयासों को बल मिला है. अधिकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में यह अभियान जारी रहेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement