छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले (sukma) में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. पुलिस ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि की. यह मुठभेड़ जंगलों में हुई, जहां सुरक्षा बलों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर थी. इसी दौरान नक्सलियों ने फोर्स पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और नक्सली छिपा न हो.
यह भी पढ़ें: पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने गला रेतकर किया दो लोगों का कत्ल, मरने वालों में एक पूर्व नक्सली भी शामिल
गौरतलब है कि सुकमा जिला नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है, जहां अक्सर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इस इलाके में नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए अभियान चला रखा है.
इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि इससे क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. पुलिस का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है.