छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हो गया, जिससे दो महिलाएं घायल हो गईं. सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण जी चव्हाण ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के सुदूर भीमपुरम गांव में हुई.
उन्होंने कहा, 'शुरुआती जानकारी के अनुसार, नक्सलियों का आईईडी गांव के एक घर में रखा गया था और इसमें विस्फोट हो गया, जिससे महिलाएं घायल हो गईं" चव्हाण ने कहा, 'उनमें से एक की हालत गंभीर है'
अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और महिलाओं को अस्पताल ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि देश में नक्सल समस्या अगले दो-तीन सालों में खत्म हो जाएगी जबकि छत्तीसगढ़ में एक छोटी सी जगह को छोड़कर पूरा देश अब इस समस्या से मुक्त है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में, शाह ने यह भी कहा 'पूरे देश से नक्सलियों का सफाया हो गया, एक समय कुछ लोग पशुपतिनाथ से लेकर तिरूपति तक नक्सल कॉरिडोर की बात करते थे. अब झारखंड पूरी तरह से नक्सल मुक्त है, बिहार पूरी तरह से आजाद है. ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश भी पूरी तरह से आजाद हैं. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश भी मुक्त हो चुके हैं.'
शाह ने कहा कि नक्सली अभी भी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में सक्रिय हैं और उन्हें अब तक खत्म नहीं किया जा सका है क्योंकि पिछले पांच वर्षों में राज्य में कांग्रेस की सरकार है. उन्होंने कहा कि पांच महीने पहले राज्य में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ को नक्सलियों से मुक्त कराने का काम शुरू हो गया है.