scorecardresearch
 

बेकाबू होकर हाईवे पर पलटा पिकअप वाहन... मच गई अफरा-तफरी, 20 से ज्यादा लोग घायल

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब 35 से 40 लोग सवार थे. इस हादसे में 15 से 20 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, पुरुष और छोटे बच्चे शामिल हैं. सभी को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल भेजा.

Advertisement
X
बेकाबू होकर पलटा वाहन. (Representational image)
बेकाबू होकर पलटा वाहन. (Representational image)

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (Janjgir Champa) में नेशनल हाईवे 49 (NH-49) पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. इस वाहन में लगभग 35 से 40 लोग सवार थे, जिनमें पुरुष, महिलाएं और छोटे बच्चों समेत कई ग्रामीण शामिल थे. हादसे में 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई, जब यह पिकअप वाहन ग्राम पकरिया से मदवारानी जा रहा था. ग्रामीण अपने गांव के नवनिर्वाचित सरपंच की जीत का जश्न मनाने के लिए पिकनिक पर निकले थे. यात्रा के दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह भीषण हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: MP के जबलपुर में पिकअप वाहन पलटा, 20 लोग घायल; 8 की हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही जांजगीर सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया. कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या फिर तकनीकी खराबी की वजह से. 

Advertisement

इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है. सरपंच समेत अन्य ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल ले रहे हैं. प्रशासन ने भी स्थिति पर निगरानी रखी है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि घायलों को हर संभव इलाज मिले.

Live TV

Advertisement
Advertisement