scorecardresearch
 

राजनांदगांव: सगाई में अंगूठी के साथ दूल्हा- दुल्हन पहनाया हेलमेट, जानें वजह

सगाई समारोह में रिंग पहनाने की परंपरा निभाने के साथ-साथ वीरेंद्र और ज्योति ने एक-दूसरे को हेलमेट पहनाकर यह अनूठी रस्म पूरी की. इस मौके पर उन्होंने बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने की अपील की. वीरेंद्र साहू ने बताया कि यह विचार उन्हें अपने पिता के सड़क हादसे में निधन के बाद आया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हादसे के समय हेलमेट नहीं पहना था. 

Advertisement
X
दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को हेलमेट पहनाकर सगाई की
दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को हेलमेट पहनाकर सगाई की

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम जरवाही में एक अनोखी सगाई देखने को मिली, जहां एक नवयुगल जोड़े ने अगूठी के साथ एक-दूसरे को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. यह पहल लोगों को सड़क हादसों से बचने और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है.

Advertisement

ग्राम जरवाही निवासी ग्राम सचिव वीरेंद्र साहू की सगाई ग्राम करियाटोला निवासी ज्योति साहू से हुई. सगाई समारोह में रिंग पहनाने की परंपरा निभाने के साथ-साथ वीरेंद्र और ज्योति ने एक-दूसरे को हेलमेट पहनाकर यह अनूठी रस्म पूरी की. इस मौके पर उन्होंने बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने की अपील की.

सगाई में नवयुगल जोड़े ने एक दूसरे को हेलमेट पहनाया

वीरेंद्र साहू ने बताया कि यह विचार उन्हें अपने पिता के सड़क हादसे में निधन के बाद आया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हादसे के समय हेलमेट नहीं पहना था. अगर उन्होंने हेलमेट पहना होता, तो उनकी जान बच सकती थी.

साहू परिवार 1 हजार से अधिक हेलमेट फ्री में बांट चुका है 

साहू परिवार सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता फैला रहा है. अब तक यह परिवार 1 हजार से अधिक हेलमेट निशुल्क बांट चुका है. इस पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की है. वीरेंद्र ने कहा, हम चाहते हैं कि कोई और परिवार सड़क हादसे में अपनों को न खोए. हेलमेट पहनना सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि जीवन बचाने का साधन है.

Advertisement

(रिपोर्ट- परमानंद रजक)

Live TV

Advertisement
Advertisement