छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के मौहारपारा में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. तहसीलदार यजवेंद्र कैवर्त और एसडीएम के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान नितिन अग्रवाल नामक युवक ने तहसीलदार के साथ बदसलूकी और मारपीट की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
तहसीलदार यजवेंद्र कैवर्त ने बताया कि प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने और स्कूल भवन व नाले के पास किए गए अवैध निर्माण को हटाने पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान नितिन अग्रवाल ने गाली-गलौज और धमकी दी. जब टीम ने सामान हटाने की कोशिश की, तो आरोपी झगड़ा और मारपीट करने लगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के विधायकों को सरकार का तोहफा, दिवाली से पहले यात्रा भत्ता दोगुना हुआ
पीड़ित राकेश अग्रवाल का कहना है कि वह दुकान पर मौजूद नहीं था और बिना किसी सूचना या नोटिस के प्रशासन ने उसकी दुकान का सामान जेसीबी से नष्ट कर दिया. उसे करीब डेढ़ से दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है. विवेक पांडेय प्ररक्षदर्शी ने बताया कि प्रशासन ने बिना सूचना के कार्रवाई शुरू कर दी. नितिन ने कुछ समय मांगा तो पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठा लिया और जबरन उसका सामान तोड़ दिया.
देखें वीडियो...
उसने दावा किया कि अधिकारियों ने पहले उसे उकसाया. तभी विवाद शुरू हो गया. वहीं, तहसीलदार का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है. आरोपी और उसके समर्थकों को बार-बार समझाने के बावजूद वे सहयोग नहीं कर रहे थे और विवाद की स्थिति पैदा कर रहे थे.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और शासकीय कर्मचारी पर हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.