छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर नेशनल हाईवे के करीब रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक वीडियो सामने आया है. यहां नर्स और डॉक्टर नहीं एक चौकीदार इंजेक्शन लगाता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है.
मिली जानकारी के अनुसार बटवाही निवासी एक बुजुर्ग सीताराम यादव पेट दर्द से तड़प था. तब उनके परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए. यहां घंटों डॉक्टर और नर्स को इधर-उधर खोजते रहे, लेकिन सब के सब ड्यूटी से गायब थे. अस्पताल परिसर में केवल एक चौकीदार मौजूद था, जो अन्य मरीजों को भी इंजेक्शन लगा रहा था.
इमरजेंसी में चौकीदार दे रहा था इंजेक्शन
चौकीदार का इंजेक्शन देते वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वहीं जिस स्टाफ की अस्पताल में ड्यूटी लगाई गई थी, जब उससे इस बाबत पूछा गया कि कैसे चौकीदार मरीजों को सूई लगा रहा है. इस पर वह गुस्सा हो गई और कहने लगी मैंने ही उसे इंजेक्शन देने के लिए बताया है. क्या उसने मरीज को गलत इंजेक्शन लगाया. इस बात पर मरीज के परिजन और स्टाफ में काफी तू-तू मैं-मैं भी हुई.
डॉक्टर और नर्स से शोकॉज
इस बाबत सीएमएचओ सरगुजा आर एन गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर और नर्स नहीं रहने के कारण एक चौकीदार इंजेक्शन लगा रहा था. मुझे ऐसी सूचना मिली है. यह गलत है. तत्काल में मैंने शोकॉज नोटिस दिया है. उस समय इमरजेंसी में जिस नर्स या डॉक्टर की ड्यूटी लगी थी. उन पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.