scorecardresearch
 

पत्नी के झूठे आरोप पर पति की पिटाई, दोस्त को पहनाई जूतों की माला

कांकेर जिले में पत्नी के झूठे आरोपों का खामियाजा पति और उसके दोस्त को पूरे गांव के सामने जलील होकर भुगतना पड़ा. प्रतिमा मंडल नाम की महिला ने पूरे समाज के सामने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसका बेटी से अवैध संबंध हैं. जिसके बाद समाज के लोगों ने केनाराम मंडल जमकर पिटाई की और उसके दोस्त को जूतों की माला पहनाकर सबसे माफी भी मंगवाई.

Advertisement
X
जूतों की माला पहनाकर ग्रामीणों से माफी मंगवाई
जूतों की माला पहनाकर ग्रामीणों से माफी मंगवाई

छत्तीसगढ़  के कांकेर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी के बेबुनियाद आरोप पर पति को जमकर पीटा गया. साथ ही उसके दोस्त को पूरे समाज के सामने जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव के सामने माफी मंगवाई गई. घटना के संज्ञान में आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कमलपुर निवासी केनाराम मंडल की पत्नी की मौत के बाद उसने 8 माह पूर्व एक अन्य महिला से शादी कर ली.  पहली पत्नी से केनाराम की 19 साल की बेटी है. जो मानसिक रूप से कमजोर है. केनाराम मंडल की दूसरी पत्नी प्रतिमा मंडल ने आरोप लगाया कि उसका अपनी बेटी के साथ ही अवैध संबंध है.  इसकी  उसने समाज से पूरे मामले की शिकायत कर दी थी. शिकायत पर समाज के लोगों ने 22 जनवरी को बैठक बुलाई. केनाराम गांव से 4 किलोमीटर दूर अपने एक साथी निर्मल के घर में बैठा था. समाज के लोग वहां जाकर दोनों को ले आए. 

बैठक में केनाराम की समाज के लोगों ने पिटाई की. साथ ही उसके साथी निर्मल को जूतों की माला पहनाकर समाज के लोगों से पैर पड़वाकर माफी मंगवाई गई. समाज के लोगों का कहना था कि निर्मल ने केनाराम को अपने घर में छिपाकर सरंक्षण दिया था. समाज के लोगों ने उनकी बात नहीं सुनी. पूरे घटनाक्रम के बाद केनाराम ने अपनी बात रखी. फिर समाज के लोगों ने जांच की तो पता चला कि पत्नी के आरोप झूठे हैं. इसके बाद समाज के लोगों ने केनाराम की पत्नी को माफी मांगने कहा गया और फिर पत्नी ने माफी मांग ली. 

Advertisement

इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस घटना से निर्मल भी काफी दुखी हो गया. बदनामी के चलते वह फांसी लगाने घर से निकल गया था. परिजनों ने उसे समझाया. जिसके बाद उसने 3 फरवरी को पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने इस मामले में प्रविण बनिक, सुमित बनिक, शांतनु हालदार, विश्व सरदार, कोटाई पाल और प्रदीप्त बनिक और शिलादित्य बनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement