scorecardresearch
 

दूसरे पति को राखी बांधने वाली युवती को नारी निकेतन भेजा, पहला पति बोला- बचपन का प्यार मंजूर है... प्रशासन करे मदद

कांकेर जिले में अपने पति को राखी बांधने वाली एक युवती को पुलिस ने सखी वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया है. तरुणा शर्मा के पहले पति सुरेंद्र सांखला ने फोन पर बताया कि उनकी पत्नी को जिला प्रशासन नारी निकेतन में रखा है. वह मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरी है. लिहाजा, प्रशासन से गुजारिश है कि उसका अच्छी तरह से ध्यान रखा जाए.

Advertisement
X
पति को राखी बांधने वाली युवती को पुलिस ने भेजा सखी वन स्टाफ सेंटर
पति को राखी बांधने वाली युवती को पुलिस ने भेजा सखी वन स्टाफ सेंटर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की एक युवती द्वारा अपने पति को राखी बांधने का मामला चर्चा में है. दरअसल, यह मामला बचपन के प्यार से जुड़ा है. राजस्थान की एक लड़की की शादी उसके परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रहने वाले एक युवक से जबरन करा दी थी. 

Advertisement

युवती का कहना है कि परिजनों ने जिस लड़के से उसकी शादी कराई, उसकी उम्र 40 साल है और वह मानसिक तौर पर बीमार भी है. वह ऐसे लड़के साथ रहकर अपनी जिंदगी खराब नहीं करना चाहती है. इसके लिए युवती तरुणा शर्मा ने ट्विटर के जरिए बॉलीवुड स्टार सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई गई थी.

ट्वीट के वायरल होने के बाद शनिवार अंतागढ़ थाना प्रभारी रोशन कौशिक नवविवाहिता के घर पहुंचे. इसके बाद उसे सखी वन सेंटर के सुपुर्द कर दिया. तरुणा शर्मा की पहली शादी राजस्थान के रहने वाले सुरेंद्र सांखला के साथ 13 जनवरी 2023 को हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बाद से तरुणा का परिवार उसके खिलाफ था. 

पुलिस ने युवती को नारी निकेतन भेज दिया 

इसके बाद तरुणा के पिता उसे ससुराल से लेकर आए और उसकी दूसरी शादी कांकेर के रहने वाले युवक से करा दी. तरुणा ने इस शादी को स्वीकर नहीं किया और अपने दूसरे पति जितेंद्र जोशी को राखी बांध दी थी. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी.

Advertisement

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और तरुणा शर्मा को सखी वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया. इस मामले में पुलिस की जांच कहां तक पहुंची, इसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. 

पहले पति ने प्रशासन से की अपील- अच्छे से रखें उसका ध्यान

तरुणा शर्मा के पहले पति सुरेंद्र सांखला ने फोन पर बताया कि उनकी पत्नी को जिला प्रशासन नारी निकेतन में रखा है. वह मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरी है. इसके लिए वह प्रशासन से गुजारिश कर रहा है कि उसका अच्छी तरह से ध्यान रखा जाए.

सुरेंद्र ने अपना मैरिज सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया और कहा कि उन्होंने कोर्ट और मंदिर दोनों जगह वैध तरीके से शादी है. वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है. जिला प्रशासन उनकी मदद करें. बचपन की मोहब्बत मुझे हर स्थिति में स्वीकार है. 

नव विवाहिता का यह मैसेज हुआ था सोशल मीडिया में वायरल

हेलो सर नमस्ते, मेरा नाम तरुणा शर्मा है... मुझे बचा लीजिए मैं जीना चाहती हूं. पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहती थी, लेकिन जबरदस्ती मेरी शादी 40 साल के एक पागल लड़के के साथ करा दी गई. मेरे साथ यहां मारपीट होती है. मुझे फिजिकल, मेंटली, सेक्सुअल टॉर्चर कर रहे हैं. मुझे जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई. सर, मुझे जीना है... प्लीज सर, मुझे यहां से निकालो.

Advertisement

सर मेरे साथ पिछले 6 मंथ में क्या-क्या हुआ मैं लिख नही पा रही हूं. सर, यह मेरा आखिरी प्रयास है. मेरा यह मैसेज आप तक पहुंचेगा, तब तक शायद में अपनी जिंदगी की जंग हार जाऊंगी. 952150XXXX यह मेरे फ्रेंड के नंबर है. उम्मीद है मेरी मदद करेगा.

मैंने पुलिस हेल्प ली, मुझे ढूंढ़ते हुए पुलिस आई. इन लोगो ने मुझे रातों रात गायब कर दिया. वो गांव की पुलिस को पैसे देकर खरीद लिया. अभी मुझे इस जगह पर रूम में लॉक करके रखा हुआ है. इस मैसेज के साथ युवती ने अपना पता भी लिखा था. 

Advertisement
Advertisement