scorecardresearch
 

'भ्रष्टाचार के बिना संभव नहीं है विकास'

विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किस तरह अपनी पैठ बना ली है, इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त ने एक सेमिनार में कह दिया कि बिना भ्रष्टाचार के विकास संभव ही नहीं हैं.

Advertisement
X

विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किस तरह अपनी पैठ बना ली है, इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त ने एक सेमिनार में कह दिया कि बिना भ्रष्टाचार के विकास संभव ही नहीं हैं. हालांकि बाद में वे अपनी बात से वे पलट भी गए और कहा कि यह अर्थशास्त्री की राय है मेरी नहीं.

Advertisement

राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त सरजियस मिंज ने कहा, 'बिना करप्शन के डेवलपमेंट नहीं हो सकता.' वे रविशंकर विश्वविद्यालय में 'रवींद्रनाथ टैगोर और ग्रामीण विकास' विषय पर गुरुवार को आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि अपना विचार प्रकट कर रहे थे तभी एक श्रोता ने किसी अर्थशास्त्री का हवाला देते हुए मिज से पूछा कि क्या यह सही है कि बिना भ्रष्टाचार के विकास हो ही नहीं सकता?

इस पर मिंज ने कहा, 'जितना ज्यादा डेवलपमेंट होगा उतना ही करप्शन भी होगा.' लेकिन सेमिनार के बाद जब कुछ पत्रकारों ने मिंज से इस संबंध में सवाल किया, तो उन्होंने बात पलटते हुए कहा, 'मैंने श्रोता के सवाल पर यही कहा कि जब कोई अर्थशास्त्री ने कहा है तो बात सही होगी. मेरी ओर से यह वाक्य नहीं है. मैं तो ऐसा कह ही नहीं सकता.'

Advertisement
Advertisement