छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित बागोडार गांव में एक महिला को सांप ने डस लिया. सांप के विष से जहां महिला की मौत हो गई, वहीं गांव वालों ने महिला की मौत के बाद सांप को पकड़ लिया और सांप के मरने के बाद महिला के साथ ही उसका भी अंतिम संस्कार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, जब सांप ने महिला को काटा तो गांव वालों ने सांप को पकड़ लिया. महिला के शव को सुरक्षित रख परिजन और ग्रामीण सांप की मौत का भी इंतजार करते रहे. कुछ घंटों बाद जब महिला का शव अस्पताल से लाया गया, तभी सांप की भी मौत हो चुकी थी. इसके बाद गांव वालों ने दोनों का अंतिम संस्कार एक ही स्थान पर किया. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
बागोडार के कुछ बुजुर्गों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि गांव में गुरुवार की सुबह अमरीका बाई नाम की महिला घर की साफ-सफाई व छबाई कर रही थी, तभी वहां मौजूद एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. सांप काटने के बाद महिला को चक्कर आने लगा. परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाया और महिला को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
...तो आत्मा को मुक्ति मिल जाती है
अमरीका बाई के घर में शादी का माहौल था. मेहमानों का भी जमावड़ा हो गया था. एक बारात आनी थी और दो दिन बाद एक बारात जाने वाली थी. ऐसे में इस घटना के बाद खुशियां मातम में बदल गईं हैं. बताया जाता है कि बस्तर के आदिवासी अंचल में मान्यता है कि किसी जीव-जंतु के काटने से हुई अकाल मौत के बाद यदि उस जीव के साथ ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया जाए तो दोनों आत्माओं को मुक्ति मिल जाती है.