scorecardresearch
 

जब ट्रेन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म...

छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़-कोरबा के बीच चलनेवाली लोकल रेलगाड़ी में एक महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. बगैर प्रसव-पीड़ा के हुए इस प्रसव से कुछ देर के लिए अन्‍य यात्री भी आश्चर्य में पड़ गए.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़-कोरबा के बीच चलनेवाली लोकल रेलगाड़ी में एक महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. बगैर प्रसव-पीड़ा के हुए इस प्रसव से कुछ देर के लिए अन्‍य यात्री भी आश्चर्य में पड़ गए.

Advertisement

रायपुर से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित तिल्दा-नेवरा स्टेशन के पास इस महिला ने बच्ची को जन्म दिया. डोंगरगढ़-कोरबा 4 डीआरबी लोकल रेलगाड़ी में सफर कर रहे यात्री उस समय आश्चर्यचकित रह गए, जब बच्ची पैदा होते ही रोने लगी, तो महिला ने अपनी गोद में लेकर उसे चुप कराया.

प्रसव की जानकारी रेलगाड़ी के गार्ड ने तिल्दा स्टेशन को दी. स्टेशन में उतरते ही महिला को 108 संजीवनी से सरकारी अस्पताल लाया गया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

जानकारी के मुताबिक महिला तिल्दा के देवारपारा वार्ड-सात की रहने वाली है. 20 साल की सपना देवार रोज की तरह कबाड़ बीनने राजधानी रायपुर गई थी. शाम को लौटते समय सिलयारी-मांढर के बीच रेलगाड़ी के पहुंचने पर उसने एक बच्ची को जन्म दिया.

यात्रियों के बीच बैठी 20 साल की सपना देवार को प्रसव के दौरान न तो पीड़ा हुई और न किसी प्रकार की परेशानी. साथ बैठे लोगों को भी इस बात का अहसास नहीं हुआ कि सपना को बच्चा होने वाला है. तिल्दा पहुंचने पर महिला स्वयं रेलगाड़ी से उतरी. उसके साथ उसकी एक रिश्तेदार भी थी.

Advertisement

दोनों बच्ची को लेकर सरकारी अस्पताल गए. सरकारी अस्पताल में इस समय कोई डॉक्टर नहीं था. स्टाफ नर्स ने महिला को दर्द निवारक इंजेक्शन लगाया और जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ्य बताकर घर जाने को कह दिया.

Advertisement
Advertisement