छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार को पुरानी दुश्मनी के चलते 35 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. यह घटना पोतीयाडीह गांव में दिनदहाड़े हुई, जब महिला घर में अकेली थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
इस घटना पर पुलिस का कहना है कि मृतका कुंती बाई पटेल घर में अकेली थीं, जब चमन पटेल और एक अन्य शख्स वहां पहुंचे तो उन्होंने कुंती बाई से उनके पति जगेश्वर पटेल के बारे में पूछा. जब महिला ने बताया कि वह घर पर नहीं हैं, तो दोनों ने पानी मांगा और फिर जबरन घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया.
चाकू घोंपकर महिला की हत्या
महिला ने मदद के लिए शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने चमन पटेल को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा. गंभीर रूप से घायल कुंती बाई को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार
पुलिस ने चमन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.