छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में युवक की अधजली लाश मिलने से हडकंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. खास बात यह थी कि घटना के बाद मृतक के दोनों भाई फरार हो गए थे. फिलहाल, पुलिस फरार दोनों भाईयों को पकड़कर पूछताछ कर रही है.
जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि जूटमिल क्षेत्र के सोनमुड़ा में 35 साल के एक युवक की लाश मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस को प्रारंभिक जांच में लग रहा था कि यह आत्महत्या का मामला है.
मगर, अन्य साक्ष्य मिलने के बाद पूरी घटना हत्या की कड़ी से जुड़ गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी. घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि मृतक युवक के सिर पर ईट मारकर हत्या की गई है और शव को घसीटा गया है.
सगी मां की हत्या कर चुकें है दोनों फरार भाई
कमल किशोर ने आगे बताया कि मृतक युवक जितेश चौहान के दोनों भाई फरार थे. उनका नाम रितेश और मुकेश है. दोनों पहले भी हत्या के मामले में लिप्त रहे हैं और जेल में सजा काट चुके हैं. दोनों भाइयों ने पहले अपनी सगी मां के ऊपर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गए थे. उन्हें पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पकड़े गए हैं दोनों भाई, पूछताछ जारी
इस मामले में जूटमिल पुलिस टीम ने फरार दोनों भाईयों को पकड़ लिया है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही अधजली लाश के मामले में खुलासा किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, मृतक शनिवार की शाम अपने दोनों भाईयों के साथ देखा गया था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीनों भाईयों में बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने इस हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे.