scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: फ्री फायर गेम खेल रहे युवक की हत्या, नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पन्हड़ा (पाटन) में 17 वर्षीय युवक पवन यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू और बाइक जब्त की है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पन्हड़ा (पाटन) में फ्री फायर गेम खेल रहे 17 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मामले में अमलेश्वर थाना पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू और बाइक जब्त की है. पुलिस ने हत्या के चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Advertisement

पाटन प्रभारी एसडीओपी हरीश पाटिल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 24 दिसंबर 2024 की रात करीब 12 बजे कुछ लोगों ने ग्राम पन्हड़ा निवासी पवन यादव (16) पुत्र उमेश यादव की हत्या कर दी थी. उसका खून से लथपथ शव सोसायटी के पास पड़ा मिला था. अमलेश्वर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. त्रिनयन ऐप की मदद से आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

ये भी पढ़ें- Love ट्रायंगल में मर्डर... युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के पहले प्रेमी को मरते दम तक लाठी-डंडों से मारा

घटना वाली रात 12.15 बजे चार युवक बाइक पर दिखे. संदेह के आधार पर नवीन नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी नवीन की सूचना पर आरोपी लोचन सिंधोरे उर्फ ​​बंटी और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया. प्रभारी एसडीओपी पाटिल ने आगे बताया कि 24 दिसंबर को ग्राम पन्हड़ा में आरोपी नवीन अपने दोस्तों के साथ बाइक से मेले में गया था. रात करीब 9.30 बजे ग्राम पंचायत पन्हड़ा के पास गांव के युवकों से उनका विवाद हो गया.

Advertisement

वे वहां से वापस आ गए और बाद में चाकू लेकर बदला लेने फिर गए. सीसीटीवी में दिखे आरोपी हरीश पाटिल ने बताया कि नवीन, लोचन और दो नाबालिग मेले में गए थे. मारपीट करने वाला युवक नहीं मिला. चारों बाइक से पन्हड़ा पहुंचे. सोसायटी के पास गए. वहां उन्होंने उमेश यादव से पूछा कि भाई क्या कर रहे हो. उसने कहा कि मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा हूं.

ये भी पढ़ें- दुर्ग: शराब पार्टी के दौरान झगड़ा, पत्थर से कुचलकर दोस्त की हत्या

इसके बाद नवीन ने मोबाइल मांगा. उमेश ने उनसे कहा कि तुम शराब पीकर आए हो, भाग जाओ यहां से मैं मोबाइल नहीं दूंगा. जब उन्होंने उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की तो उमेश ने उनके साथ गाली-गलौज की. फिर नवीन ने जेब से चाकू निकाला और उमेश की हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हत्या में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement