छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की. रायपुर और भिलाई दोनों स्थानों पर तड़के ही सीबीआई की टीम पहुंची. बघेल के घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए. सीबीआई ने हाल ही में सीडी कांड में रिवीजन पिटीशन दाखिल की है, जिस पर 4 अप्रैल को सुनवाई होनी है.