scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah का शहीदों को श्रद्धांजलि, बोले जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी

Amit Shah का शहीदों को श्रद्धांजलि, बोले जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी

गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच चुके है. इस दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. रविवार को नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे. इन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इससे पहले अमित शाह ने इस घटना पर हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई थी. उन्होंने कहा कि जवानों की यह शहादत बेकार नहीं जाएगी, नक्सलियों पर ऑपरेशन चलता रहेगा. सरकार शहीदों के परिवार के साथ हमेशा है. देखें वीडियो.

Home Minister Amit Shah reached Jagadalpur and paid homage to 22 martyrs of the Naxalite attack. He said that death will not go to waste, the operation will continue on the Naxalites. Chief Minister Bhupesh Baghel is also present with Shah. Earlier Home Minister Amit Shah took a high-level meeting on this matter on Sunday. Watch video.

Advertisement
Advertisement