scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine को लेकर अलग-अलग बयान संशय पैदा कर रहे हैं, देखें और क्या बोले T.S Singh Deo

Vaccine को लेकर अलग-अलग बयान संशय पैदा कर रहे हैं, देखें और क्या बोले T.S Singh Deo

भारत कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. ऐसे में कई राज्यों ने वैक्सीनेशन वितरण को लेकर केंद्र पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. इसपर आजतक से बात करते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि एकतरफ बयान आता है कि हमारे पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, वहीं फिर कहा जाता है कि वैक्सीन की सप्लाई नहीं कर पाएंगे. इससे संशय पैदा होता है. इसके अलावा टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैनें ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से एक ऐसा वैक्सीनेशन प्रोगाम प्रभाव में लाने का सुझाव दिया था. जिससे हमें पहले पता चल जाए कि किस राज्य को कितना वैक्सीन मिलेगा. देखें वीडियो.

India is witnessing the second wave of corona. Many states have accused the Center of adopting a double attitude regarding vaccination distribution. Talking to Aaj Tak, Chattisgarh Health minister TS Singhdev said that. On one hand, the Central government says we have no shortage of vaccines, while another hand they tell us that we are not able to supply the number of vaccines demanded. This creates confusion. Apart from this, T.S Singhdev said that in order to deal with such situations, I had suggested to the Union Health Minister to bring a vaccination program into effect. Watch video.

Advertisement
Advertisement