scorecardresearch
 
Advertisement

जब Chhattisgarh के CM Bhupesh Baghel को पड़े कोड़े, देखें Video

जब Chhattisgarh के CM Bhupesh Baghel को पड़े कोड़े, देखें Video

भारत में अजब गजब परंपराएं और मान्यताएं हैं. ऐसी ही एक परंपरा छत्तीसगढ़ में है. परंपरा भी ऐसी कि इसमें सीएम को कोड़े खाने होते हैं. प्रदेश की मंगल कामना और मुसीबतों से मुक्ति के लिए सीएम भूपेश बघेल ने आज भी अपने गांव में कोड़े खाए. सीएम बघेल को कुश से बना कोड़ा मारा गया. ये अजीब परंपरा सीएम के गांव जंजागिरी में निभाई गई. छत्तीसगढ़ के लोग और खुद सीएम मानते हैं कि इससे सुख समृद्धि आएगी. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भूपेश को बघेल को कोड़े खाने पड़े और इसके लिए सीएम पूरी तरह से तैयार भी दिखे. सीएम बघेल ने अपनी बांह आगे की, अपने कपड़े ऊपर किये और शांति से कोड़े खाये. देखें वीडियो.

There are very unique traditions and beliefs in India. One such tradition is in Chhattisgarh. The tradition is that the CM has to be whipped. It has to be done for the good fortune of the state. As per the tradition CM Bhupesh Baghel was whipped in his village. CM Baghel was beaten with a whip made of kush. Watch this video.

Advertisement
Advertisement