scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है छत्तीसगढ़ का ढोकरा आर्ट, जिसने G20 सम‍िट तक बनाई अपनी पहुंच, जा‍न‍िए

क्या है छत्तीसगढ़ का ढोकरा आर्ट, जिसने G20 सम‍िट तक बनाई अपनी पहुंच, जा‍न‍िए

G20 शिखर सम्मेलन में भारत के कई राज्यों की प्रसिद्ध कला संस्कृति की झलक को शाम‍िल क‍िया जा रहा है. छत्तीसगढ़ का ढोकरा शिल्पकला भी उसमें से एक है. इस आर्ट को छत्तीसगढ़ की शान कहा जाता है. इस कला को दो पीढ़ियों से सहेज रहे अर्प‍ित चौहान ने बताया कि इसे बनाने में कितनी मेहनत लगती है. देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement