scorecardresearch
 
Advertisement

Chhattisgarh के 6 जिलों में संक्रमण दर 30 प्रतिशत से ज्यादा, बोले मंत्री TS Singh Deo

Chhattisgarh के 6 जिलों में संक्रमण दर 30 प्रतिशत से ज्यादा, बोले मंत्री TS Singh Deo

देशभर में कोरोना के आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ की भी स्थिति चिंताजनक है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आजतक से बताया कि पहले के मुकाबले आंकड़ें बढ़े हैं. इस बीच उन्होंने बताया कि 6 जिलों में संक्रमक दर 30 प्रतिशत से ज्यादा है,जो हमारे लिए चिंता की बात है. साथ ही उन्होंने बताया कि दुर्ग और रायपुर में कोरोना के मामले घटे हैं. टी एस सिंहदेव ने बताया कि बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में अभी स्थिति उतनी बेहतर नहीं है, हम कोशिश में हैं कि हालात पर काबू किया जा सके. देखें वीडियो

Corona figures are continuously increasing across the country. The situation in Chhattisgarh is still remaining worrying. Talking to Aajtak Health minister T.S Singh Deo said that corona cases decreased compared to earlier. Also, he informs us that the infection rate in 6 districts is more than 30 percent which is a matter of concern for us. Watch video.

Advertisement
Advertisement