छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव उसी ठेकेदार के परिसर में स्थित सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ है, जिसके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश उन्होंने किया था. मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे. मामले में मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जबकि विपक्ष ने पत्रकार सुरक्षा कानून के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए हैं.