scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: अस्पताल की मॉर्चुरी पड़ी छोटी, लाशों को रखने की भी नहीं जगह! देखें Chhattisgarh का हाल

Corona: अस्पताल की मॉर्चुरी पड़ी छोटी, लाशों को रखने की भी नहीं जगह! देखें Chhattisgarh का हाल

छत्तीसगढ़ की ये वीडियो डराने वाली है. हर तरफ लाशें ही लाशें दिख रही हैं. लाशों को रखने की जगह तक नहीं बची. रायपुर के अंबेडकर अस्पताल की ये मॉर्चुरी छोटी पड़ गई. ना मॉर्चुरी में जगह बची है, ना श्मशान घाट खाली हैं. अंतिम संस्कार में भी वेटिंग है. पूरे देश में जहां जहां कोरोना की दूसरी लहर का कहर है, वहां वहां यही हाल है. कोरोना से मौत पर दिल्ली के श्मशान घाटों में चिताएं रिज़र्व की गई हैं तो लखनऊ जैसे शहर में पिछले एक हफ्ते से श्मशान घाट छोटे पड़ गए. अंतिम संस्कार के लिए चबूतरे बढ़ाने पड़े हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Bodies of Covid-19 victims have been piling up in mortuaries and crematoriums in Raipur, as the Chhattisgarh administration struggles to deal with the sudden surge in cases of the viral infection and fatalities. Watch the video.

Advertisement
Advertisement