scorecardresearch
 
Advertisement

Naxal Attack: व्यर्थ नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान, देखें छत्तीसगढ़ में क्या बोले Amit Shah

Naxal Attack: व्यर्थ नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान, देखें छत्तीसगढ़ में क्या बोले Amit Shah

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए हैं. नक्सलियों के इस कायरना हरकत के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में आ गया है और नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच गए हैं. उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश जवानों का बलिदान याद रखेगा और यह व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में आ गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 सालों में हम अंदर तक अपने कैंप को ले गए हैं, इससे नक्सलियों में भय का माहौल है और ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. देखें और क्या बोले अमित शाह.

Union Home Minister Amit Shah, accompanied by Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel on Monday (April 5) paid last respects to the security personnel martyred in the gunfight with Naxals between Jonaguda and Tekalguda villages along the border of Sukma and Bijapur districts. Later, Amit shah addressed a press conference. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement