scorecardresearch
 
Advertisement

Chhattisgarh New CM: आदिवासी समुदाय का सबसे बड़ा चेहरा हैं विष्णु देव साय, चुने गए छत्तीसगढ़ के नए सीएम

Chhattisgarh New CM: आदिवासी समुदाय का सबसे बड़ा चेहरा हैं विष्णु देव साय, चुने गए छत्तीसगढ़ के नए सीएम

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सीएम पद पर नाम का ऐलान कर दिया है. विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) को प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. बड़ा दांव खेलते हुए बीजेपी ने आदिवासी नेता को सूबे का चेहरा बनाया है. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने विष्णुदेव साय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है. इस तरह तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. विष्णुदेव छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. देखें पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा ने क्या कहा.

Vishnu Deo Sai has been appointed as the Chief Minister of Chhattisgarh by the BJP central leadership. This brought an end to the suspense of who would become the chief minister in the state. The BJP contested the recently concluded Chhattisgarh Assembly polls without declaring any CM face. Huge celebration was done outside BJP office.

Advertisement
Advertisement