छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मृतक शिक्षकों की पत्नियां (विधवा) अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रही हैं. इन विधवा महिलाओं को सड़क पर जीवन व्यतीत करते हुए 135 दिन हो गए हैं. महिलाओं का कहना है कि पति के निधन के बाद घर के खर्चे के लिए पैसे नहीं हैं. माली हालत खराब है. ऐसे में जीवन-यापन के लिए अनुकंपा नियुक्ति की जाए.