scorecardresearch
 
Advertisement

Chhattisgarh में Corona के ख‍िलाफ क्यों फेल हो गए इंतजाम, मंत्री Singh Deo से बड़ा सवाल

Chhattisgarh में Corona के ख‍िलाफ क्यों फेल हो गए इंतजाम, मंत्री Singh Deo से बड़ा सवाल

देशभर में कोरोना के आंकड़े लगातार 2 लाख से ज्यादा आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी हालात बेहद खराब है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के ख‍िलाफ क्यों फेल हो गए इंतजाम, इसपर छ्त्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा कि सरकारों ने कभी स्वास्थ्य पर उस तरीके से खर्च नहीं किया, जिस तरह से करना चाहिए. देश का कुल जीडीपी का 3 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च किया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होगा और ऐन वक्त पर स्वास्थ सुविधाओं को खोजेंगे तो मुश्किलें आएंगी. देखें वीडियो.

India registered over 2 lakh cases from two consecutive days. Chattisgarh also facing increasing in cases at the rapid case. In such a situation, why the arrangements in Chhattisgarh have failed against Corona, Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo answers that this is happening because governments have never spent on health in the way they should. 3 per cent of the country's total GDP should be spent on health. This was not done earlier, so the country is facing a medical crisis. Watch video.

Advertisement
Advertisement