scorecardresearch
 
Advertisement

Chhattisgarh's Rahul Borewell Rescue: छत्तीसगढ़ में बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल को बाहर निकाला गया, 105 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Chhattisgarh's Rahul Borewell Rescue: छत्तीसगढ़ में बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल को बाहर निकाला गया, 105 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Chhattisgarh's Rahul Borewell Rescue operation: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिरहिद गांव में बीते शुक्रवार की दोपहर अपने ही घर के बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल को आखिरकार 105 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. 65 फीट गहरे बोरवेल से निकाले जाने के बाद बच्चे की मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच की और फिर उसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में एम्बुलेंस के जरिए बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल भेजा गया. इसके लिए लगभग 100 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित 500 से अधिक कर्मी शुक्रवार शाम से चल रहे व्यापक बचाव अभियान में शामिल थे. जिले के अंतर्गत मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में 11 साल का बालक राहुल साहू अपने घर के पास खुले हुए बोरवेल में गिर गया था. वह करीब 65 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था. 10 जून को दोपहर लगभग 2 बजे अचानक घटी. पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो.

A 10-year-old boy Rahul from Chhattisgarh's Janjgir Champa district who had fallen into a borewell on June 10 was rescued after a 105-hour-long operation on Tuesday night. With utmost endeavours around 500 personnel, including officials of the National Disaster Response Force (NDRF), the Indian Army, local police and the district administration who were involved in the massive rescue operation successfully rescued Rahul. Watch this video for complete news.

Advertisement
Advertisement