scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से निपटने के लिए क्या है Chattisgarh का प्लान? देखें Bhupesh Baghel के साथ खास बातचीत

Corona से निपटने के लिए क्या है Chattisgarh का प्लान? देखें Bhupesh Baghel के साथ खास बातचीत

कोरोना के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में देशभर में लगातार एक लाख से ज्यादा केसेज सामने आ रहे हैं. इस दौरान आजतक से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विदर्भ के कई जिले छत्तीसगढ़ से लगते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में मामले बढ़ने की वजह से छत्तीसगढ़ में भी बढ़े. इस बीच उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से लिए गए फैसलों के भी बारे में जानकारी दी. देखें वीडियो

Corona cases are constantly increasing. Over one lakh case continuously coming across the country in the last few days. Talking to Aajtak Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel said many districts of Vidarbha in Maharashtra are adjacent to Chhattisgarh. Due to which cases were started surging in Chattisgarh too. Meanwhile, he also informed about the decisions taken by the Chhattisgarh government to fight the coronavirus. Watch video.

Advertisement
Advertisement