Chattisgarh का Bastar बीते कई दशकों से Naxals का दंश झेल रहा है. naxalites ने Bastar में जमकर आतंक मचाया है. लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां की तस्वीर कुछ बदली है. IPS Ankita Sharma द्वारा लगातार चलाए गए अभियानों की वजह से यहां पर नक्सली धीरे-धीरे बैकफुट पर आ रहें हैं. IPS Ankita Sharma नक्सलवाद को खत्म करने के लिए अपना अहम योगदान निभा रही हैं. एक ऐसी ही महिला आईएपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा को नक्सल ऑपरेशन का जिम्मा सौंपा गया है. 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी अंकिता को प्रदेश सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चे पर तैनात किया है.