scorecardresearch
 
Advertisement

Jashpur: दुर्गा विसर्जन से लौट रहे श्रद्धालुओं को कार ने कुचला, देखें कैसे हुआ हादसा

Jashpur: दुर्गा विसर्जन से लौट रहे श्रद्धालुओं को कार ने कुचला, देखें कैसे हुआ हादसा

जशपुर के पत्थलगांव में कल दोपहर दुर्गा विसर्जन के बाद श्रद्धालु लौट रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी आई और कई लोगों को कुचलते हुए निकल गई. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो बेहद चौंकाने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेरूवा कपड़े पहने लोगों का हुजूम सड़क पर चल रहा है. ठीक दूसरे सेकेंड में एक गाड़ी आती दिखती है और चौथे सेकेंड में रौंदते हुए निकल जाती है. गाड़ी की टक्कर से कई जमीन पर बेसुध पड़े दिखे, कई लोगों को गंभीर चोट आई और एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी. कुचले जाने की घटना के बाद पूरा इलाका उबल पड़ा. गुस्साए लोग सड़कों पर निकल गए. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. देखें ये रिपोर्ट.

Devotees were returning after Durga immersion in Jashpur yesterday when a speeding car came from behind and crushed many people. A video of the incident is also going viral on social media. Just after few seconds, many people were seen lying unconscious on the ground, many people suffered serious injuries and one person died on the spot. Watch this report.

Advertisement
Advertisement