scorecardresearch
 
Advertisement

Dharm Sansad में जहरीला बयान देने वाले कालीचरण पर ऐक्शन कब? सीएम भूपेश बघेल ने बताया

Dharm Sansad में जहरीला बयान देने वाले कालीचरण पर ऐक्शन कब? सीएम भूपेश बघेल ने बताया

रायपुर के धर्म संसद में महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी की मांग हो रही है. कालीचरण ने एक धार्मिक मंच पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अधार्मिक बातें कहीं. आजतक से बातचीत में छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. सीएम ने कहा कि अभी तो FIR दर्ज हुई है, विवेचना होने दीजिए मैं आश्वासन दे रहा हूं कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. देखें ये वीडियो.

After using abusive words about the Father of Nation 'Mahatma Gandhi' in the Dharma Sansad of Raipur, there is a massive demand for the arrest of Kalicharan Maharaj. Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel exclusively spoke with Aaj Tak and said that strictest action will be taken against the culprit. Watch.

Advertisement
Advertisement