छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. दावा यही है कि नवरात्र के दिनों में चंडी मंदिर में एक अनोखा भक्त आता हैं, वो भक्त है जंगली भालू. सोशल मीडिया में भालू की भक्ति का वीडियो वायरल हैं, क्या नवरात्र में भालू माता की आरती में शामिल होने आता है. भक्त भालू वाले दावे की पड़ताल हमने की. देखें.