छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस अस्पताल में कोविड के मरीज भर्ती थे. बताया जा रहा है कि अस्पताल के आईसीयू में शार्टसर्किट की वजह से आग लगी. हादसे के वक्त करीब 50 मरीजों का इलाज चल रहा था. आग लगने के बाद कई मरीज फंस गए. उनमें से पांच की जान चली गई. अन्य मरीजों को फौरन दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
At least five patients died after fire broke out at a Covid ward in a private hospital in capital Raipur. Other patients have been shifted to other hospitals. Investigation will be done. Watch the video for more information.