छत्तीसगढ़ में नवरात्र के पहले दिन 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर 3 लाख गरीब परिवारों को नए घर मिले. परियोजनाओं में गरीबों के घर, स्कूल, सड़क, रेल, बिजली और गैस पाइपलाइन शामिल हैं. किसानों को धान का बकाया बोनस दिया गया और बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीद की गई. भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों की जांच शुरू की है.