पंजाब और राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अंदरूनी कलह सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ में लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है. राहुल गांधी ने हस्तक्षेप किया लेकिन अभी भी ऐसी सुगबुगाहट है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बदल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी टीएस सिंह देव को अब छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को बोला है कि वो नेत्रत्व में बदलाव में सहयोग करें. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद टीएस सिंह देव ने आजतक संवाददाता मौसमी सिंह से बात की. देखिए इस पूरे मामले पर क्या बोले टीएस सिंह देव.