भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में मंगलवार को कोविड (Covid) के 1.15 लाख नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, महाराष्ट्र में एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए, तो दिल्ली में नए आंकड़ों ने भी रिकॉर्ड बनाया. वहीं, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. रायपुर में 10 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. यह लॉकडाउन 9 अप्रैल से शुरू होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Amid a sharp spike in Covid-19 cases, the Chhattisgarh government on Wednesday announced a complete lockdown in capital Raipur from April 9. The lockdown will remain in place till April 19.The decision comes in the light of a sharp spike in Covid19 cases in the region within last few days.