पिछले कुछ दिनों से देश के अलग अलग हिस्सों में बाइक पर सरेआम रोमांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं. दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के भिलाई में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. जहां एक युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में बैठकर बाइक राइडिंग कर रहे थे. ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर ऐसी हरकते करने वालों की तलाश शुरू कर दी.
After Lucknow a new video is going surfaced on internet where a boy and girl is seen romancing on a bike in Durg's Bhilai. In the video the couple is seen getting romantic on a moving bike. In the wake of this culture, police has come into action.