scorecardresearch
 
Advertisement
दिल्ली

प्रदूषण मैप में दिल्ली के सभी इलाके 'लाल ही लाल', तस्वीरों में देखें गैस चैंबर बनी देश की राजधानी का हाल

दिल्ली में सांस लेना मुश्किल
  • 1/11

दिल्ली में हवा जहरीली हो चुकी है और हालात इतने खराब हैं कि प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए आज से GRAP-4 को लागू किया जा रहा है.
 

दिल्ली में AQI 500 के पार
  • 2/11

दिल्ली का औसत AQI आज, 18 नवंबर को सुबर 6 बजे के करीब 481 तक जा पहुंचा और करीब-करीब तमाम अहम जगहों पर AQI स्तर 400 के पार ही रहा. हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. 
 

कोहरे के कारण कई फ्लाइट देरी से चल रही
  • 3/11

कोहरे के कारण कुछ उड़ानों में 30 मिनट से लेकर एक घंटे तक की देरी हो रही है. दिल्ली में कोहरे के कारण इंडिगो ने Travel Advisory जारी किया है.

Advertisement
दिल्ली के कई जगहों का AQI 450 पार
  • 4/11

वहीं, AQI की बात करें तो दिल्ली का AQI आज 481, नोएडा का 384, गाजियाबाद का 400, गुरुग्राम का 446 और फरीदाबाद का 320 दर्ज किया गया है.

दिल्ली में आज से ग्रैप-4 लागू
  • 5/11

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए आज (18 नवंबर) से  ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है.

 क्लासेस को ऑनलाइन मोड में चलाने की अपील
  • 6/11

CAQM ने आपातकालीन बैठक के बाद GRAP-4 के नियम लागू कर दिल्ली सरकार से वाहनों के "ऑड-ईवन" नियम लागू करने और कक्षा 6 से 9 और 11 वीं की क्लासेस को ऑनलाइन मोड में चलाने की अपील की है.
 

रजिस्टर्ड नॉन-एसेंशियल लाइट कमर्शियल व्हीकल्स पर भी प्रतिबंध
  • 7/11

इलेक्ट्रिक व्हीकल, सीएनजी और बीएस-VI डीजल वाले वाहनों को छोड़कर दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड नॉन-एसेंशियल लाइट कमर्शियल व्हीकल्स पर भी प्रतिबंध रहेगा.
 

सभी एलएनजी, सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 डीजल ट्रकों के प्रवेश की अनुमति
  • 8/11

सिर्फ जरूरी सेवाएं देने वाले सभी एलएनजी, सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 डीजल ट्रकों के प्रवेश की अनुमति होगी. साथ ही सोमवार से सभी स्कूलों को ऑनलाइन मोड पर क्लासेस शिफ्ट करने की अपील की है.

Work From Home की अपील
  • 9/11

CAQM ने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने (Work From Home) का आदेश नहीं दिया है, लेकिन दिल्ली सरकार को सलाह दी है कि सरकारी, नगर पालिका और निजी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों को कार्यालय से और बाकी को घर से काम (WFH) करने की अनुमति दी जाए.

Advertisement
प्रोजेक्टों के निर्माण कार्यों पर GRAP-IV के तहत पाबंदी रहेगी
  • 10/11

राजधानी क्षेत्र में सभी प्रकार के निर्माण कार्य, जिनमें हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइन, दूरसंचार जैसे जारी प्रोजेक्टों के निर्माण कार्यों पर GRAP-IV के तहत पाबंदी रहेगी.
 

दिल्ली में अधिकतर जगहों का AQI 450 पार
  • 11/11

दिल्ली में अधिकतर जगहों का AQI 450 पार है, जो RED ZONE को दर्शाता है और बेहद गंभीर स्थिति को दर्शाता है. बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 0 से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401-450 के बीच 'गंभीर' और 450 से अधिक होने पर 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.  

Advertisement
Advertisement